Champions Trophy 2025 Australia final squad: चैंपियंस ट्रॉफी की टीमों में बदलाव का समय अब समाप्त हो चुका है। सभी देशों ने चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी टीम में जो बदलाव करने थे वह कर लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम में भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। पैट कमिंस के टूर्नामेंट से बाहर होने की स्थिति में स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है। इसके अलावा जोश हेजलवुड भी टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अब मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को यह बड़ा टूर्नामेंट अपने तीन दिग्गज तेज गेंदबाजों के बिना ही खेलना होगा। टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी काफी युवा और अनुभवहीन रहने वाली है।
स्टार्क ने निजी कारणों से इस टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस टूर्नामेंट के लिए एक पूरी नई तेज गेंदबाजी आक्रमण का चुनाव करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की निगाहें 2009 के बाद पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हैं, लेकिन अंतिम समय में टीम में हुए इतने अधिक बदलाव ने उनकी तैयारी को बड़ा झटका दिया होगा। ऑस्ट्रेलिया अब यह टूर्नामेंट अपने उन तीन मुख्य तेज गेंदबाजों के बिना खेलेगी जिन्होंने 2023 में उन्हें वनडे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके साथ ही चोट के कारण मिचेल मार्श भी इस टीम का हिस्सा नहीं होंगे। मार्कस स्टोइनिस टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। स्टार्क ने टूर्नामेंट से हटने का फैसला क्यों लिया है इसके बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि उन्हें भी बांए टखने में परेशानी हो रही है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में स्टार्क ने केवल चार ओवर गेंदबाजी की थी। दूसरा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद स्टार्क वापस ऑस्ट्रेलिया चले गए। वह श्रीलंका में होने जा रही वनडे सीरीज में भी हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टार्क का समर्थन किया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जाम्पा। ट्रैवलिंग रिजर्व: कूपर कोनोली।