Steve Smith Wants To Play In Los Angeles Olympics : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने आगामी ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने की इच्छा जाहिर की है। स्मिथ को काफी समय से टी20 टीम में जगह नहीं मिली है। टी20 वर्ल्ड कप से भी स्मिथ बाहर हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद उनका मानना है कि वो लॉस एंजिल्स में होने वाले 2028 के ओलंपिक खेलों में भाग ले सकते हैं।
दरअसल 2028 से क्रिकेट को भी ओलंपिक में शामिल कर लिया जाएगा। अगली बार जब लॉस एंजिल्स में ओलंपिक का आयोजन होगा तो उसमें क्रिकेट भी होगा। इसी वजह से क्रिकेटर्स के मन में काफी ज्यादा उत्साह है। हर कोई दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट में खेलना चाहता है। स्टीव स्मिथ की भी इच्छा है कि वो अगली बार ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलें।
अगले चार साल तक मैं टी20 में खेल सकता हूं - स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने हाल ही में बीबीएल में तीन साल का करार किया है। उसका ही उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा,
मैं अगले चार साल तक अभी भी टी20 क्रिकेट खेल सकता हूं। यह एक ऐसा फॉर्मेट है, जिसमें मैं ज्यादा लंबे समय तक खेल सकता हूं। खासकर दुनिया भर में टी20 लीग्स की वजह से इसे ज्यादा समय तक खेला जा सकता है। मैंने बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल का करार किया है और एक साल और बीतने पर ओलंपिक आ जाएगा। अगर मुझे उसमें खेलने का मौका मिलता है तो फिर यह काफी शानदार होगा।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ ने बीबीएल में अपनी वर्तमान टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ तीन साल का करार और कर लिया है। इसका मतलब यह है कि स्टीव स्मिथ अगले तीन साल तक और बिग बैश लीग में खेलेंगे और सिडनी सिक्सर्स टीम में ही बने रहेंगे। अगर स्टीव स्मिथ आने वाले दिनों में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं तो फिर वो सिडनी सिक्सर्स के लिए पूरे टाइम खेलने के लिए उपलब्ध रह सकते हैं। डेविड वॉर्नर पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब देखने वाली बात होगी कि स्मिथ कब तक अपने संन्यास का ऐलान करते हैं।