सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपने वार्षिक अवार्ड के विजेताओं का ऐलान किया। उन्होंने एक खास समारोह रखा जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सभी मुख्य पुरुष और महिला खिलाड़ी नजर आये। दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित एलन बॉर्डर मेडल मिला, वहीं महिला वर्ग में बेथ मूनी ने बेलिंडा क्लार्क अवार्ड जीता। ये दोनों ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड हैं।
एलन बॉर्डर मेडल को स्मिथ ने अपने करियर में चौथी बार जीता है और सबसे ज्यादा बार जीतने के मामले में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क की बराबरी की।
स्मिथ के अलावा इस मेडल को जीतने के लिए ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर भी नॉमिनेट हुए थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को सबसे ज्यादा 171 वोट मिले, जबकि हेड को 144 और वॉर्नर को 141 वोट मिले। स्मिथ ने पिछले साल तीनों प्रारूपों को मिलाकर 32 मैचों में 1547 रन बनाए जिसमें 863 रन उन्होंने टेस्ट में 71.92 की औसत से बनाए। टेस्ट के लिए किये गए वोटों का महत्व वनडे और टी20 से अधिक होता है।
पुरुष वर्ग में उस्मान ख्वाजा को टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया। पिछले साल एससीजी एशेज टेस्ट में दो शतकों के साथ टीम में वापसी करने वाले ख्वाजा ने इसके बाद वोटिंग पीरियड के दौरान 78.46 की औसत से 1020 रन बनाए जिसमें करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 195 रन की पारी भी शामिल है।
डेविड वॉर्नर को वनडे और टी20 में मार्कस स्टोइनिस को प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया। महिला वर्ग में बेथ मूनी को वनडे, ताहलिया मैक्ग्रा को टी20 का प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना गया।
2022-23 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अवार्ड विजेताओं की पूरी लिस्ट
एलन बॉर्डर मेडल: स्टीव स्मिथ
बेलिंडा क्लार्क अवार्ड: बेथ मूनी
मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: उस्मान ख्वाजा
विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी
मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: डेविड वॉर्नर
मेन्स टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: मार्कस स्टोइनिस
विमेंस टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: ताहलिया मैक्ग्रा
मेंस डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ़ द ईयर : माइकल नेसर
विमेंस डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ़ द ईयर : एनाबेल सदरलैंड