ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान स्टीव वॉ ने महान भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की काफी तारीफ की है। स्टीव वॉ ने राहुल द्रविड़ को इंडियन क्रिकेट टीम के लिए सचिन तेंदुलकर जितना ही अहम बताया है। वॉ के मुताबिक तेंदुलकर और द्रविड़ भारतीय बैटिंग लाइन अप की धुरी थे और सचिन की ही तरह द्रविड़ को भी आउट करना काफी मुश्किल था।
स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कई बार राहुल द्रविड़ का सामना किया। इसमें 2001 की वो मशहूर टेस्ट सीरीज भी शामिल है जब भारत ने ईडेन गार्डेन के मैदान में फॉलोआन खेलने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। उस मुकाबले में राहुल द्रविड़ का काफी बड़ा योगदान था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बातचीत के दौरान स्टीव वॉ ने राहुल द्रविड़ के लिए बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा "राहुल द्रविड़ की अहमियत इंडियन क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर जितनी ही थी। इन खिलाड़ियों ने मिलकर भारत की बेस्ट बैटिंग लाइन अप तैयार की थी। वो एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर थे और सचिन तेंदुलकर जैसे ही उनको भी आउट करने में काफी दिक्कतें आती थीं।"
ये भी पढ़ें: डेल स्टेन ने आईपीएल 2021 से अपना नाम लिया वापस, बताई बड़ी वजह
राहुल द्रविड़ लंबी-लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते थे
राहुल द्रविड़ क्रीज पर लंबे समय तक टिकने के लिए जाने जाते थे। वो लंबे समय तक मैदान में बने रहते थे और बड़ी-बड़ी पारियां खेलते थे। स्टीव वॉ ने आगे कहा "राहुल द्रविड़ की एक्रागता काफी गजब की थी। वो पारी को संवारते थे और सभी बल्लेबाजों को साथ लेकर चलते थे। उनके अंदर किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप को तहस-नहस करने की क्षमता थी। सभी प्लेयर्स ऐसा नहीं कर सकते हैं।"
आपको बता दें कि राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने कई यादगार पारियां खेली।
ये भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी ने बताया कि वो वुमेंस बिग बैश लीग में क्यों नहीं खेलती हैं