स्टीव वॉ ने एशेज सीरीज के लिए जोफ्रा आर्चर को इंग्लैंड का ट्रंप कार्ड बताया

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की तुलना कर्टली एम्ब्रोस (Curtley Ambrose) से की है। स्टीव वॉ का मानना है कि आगामी एशेज सीरीज में जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के ट्रंप कार्ड होंगे।

इंग्लैंड ने आखिरी बार 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और उस दौरे पर वो एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाए थे। उन्हें 4-0 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। हालिया पोडकास्ट में स्टीव वॉ ने कहा कि जोफ्रा आर्चर एशेज सीरीज के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा,

जब पहली बार मैंने जोफ्रा आर्चर को देखा था तो वो मुझे बिल्कुल कर्टली एम्ब्रोस की तरह दिखे थे। वो काफी तेज गति से बॉलिंग करते हैं और इंग्लैंड को अगर ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करनी है तो फिर आर्चर ट्रंप कार्ड हो सकते हैं। मेरे हिसाब से सबसे अहम प्लेयर जोफ्रा आर्चर हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की पेस और बाउंस वाली विकटें पसंद आएंगी।

ये भी पढ़ें: मोहम्मद आमिर ने बताया कि क्या वो ब्रिटिश नागरिकता हासिल करके IPL में खेलना चाहते हैं

जोफ्रा आर्चर ने एशेज के दौरान किया था अपना टेस्ट डेब्यू

जोफ्रा आर्चर ने 2019 के एशेज सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी। इंग्लैंड ने आखिरी बार एंड्रु स्ट्रॉस की कप्तानी में 2010-11 में एशेज सीरीज जीता था। एक बार फिर वो ऑस्ट्रेलिया से एशेज हासिल करना चाहेंगे।

खबरों के मुताबिक एशेज सीरीज का आयोजन दिसंबर-जनवरी में हो सकता है। 9 दिसंबर को ब्रिस्बेन के गाबा में पहला मुकाबला खेला जा सकता है। द एज की खबर के मुताबिक जनवरी के मध्य तक एशेज सीरीज का आयोजन होगा और पर्थ में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 1995 के बाद ये पहली बार होगा जब सिडनी के अलावा किसी और मैदान में एशेज का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बिजी इंटरनेशनल सीजन को देखते हुए इस शेड्यूल का ऐलान किया गया है।

ये भी पढ़ें: "राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया का दिमाग उठाया और उसे भारतीय क्रिकेट में लागू किया"

Quick Links