Stuart Broad set to become father again: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। जी हां, ब्रॉड दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। इस बात की जानकारी उनकी मंगेतर ने खुद दी है। पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज की मंगेतर मॉली किंग ने बेबी बंप के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है।बता दें कि पिछले साल जुलाई में ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने ब्रॉड के ही एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे।फिल्मी कहानी जैसी है लव स्टोरीस्टुअर्ट ब्रॉड और मॉली किंग की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्मी कहानी से कम नहीं है। ब्रॉड ने साल 2006 में इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उनकी मुलाकात मॉली किंग से साल 2012 में हुई थी। इन दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में दोनों के अलग होने की खबरें भी सामने आईं थी। लेकिन एक मुलाकात के बाद फिर ब्रॉड और मॉली किंग एक हो गए। मॉली एक मशहूर इंग्लिश गायक और मॉडल हैं। दोनों को एक-दूसरे से पहली ही मुलाकात में प्यार हो गया था। मॉली एक रेडियो प्रेजेंटर भी रह चुकी हैं।फिर से पिता बनने वाले हैं ब्रॉडसाल 2020 में दोनों के बीच एक बार फिर से सब कुछ सही हुआ और जनवरी, 2021 में दोनों ने सगाई कर ली। मॉली और ब्रॉड नवंबर, 2022 में पहली बार माता-पिता बने। उनके घर में एक बेटी ने जन्म लिया। वहीं, ब्रॉड फिर से पिता बनने वाले हैं। ब्रॉड की मंगेतर मॉली किंग ने फोटो शेयर कर लिखा कि मेरी बेटी अब बड़ी बहन बनने जा रही है। हम आपसे मिलने के लिए इंतजार नहीं कर सकते, छोटे बच्चे! View this post on Instagram Instagram Postकई उतार-चढ़ाव देखे करियर मेंइंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती टेस्ट फॉर्मेट के सफल गेंदबाजों में होती है। ब्रॉड ने अपने करियर के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखे। युवराज सिंह से छह छक्के खाने के बाद, ब्रॉड ने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया और टेस्ट फॉर्मेट में जबरदस्त सफलता हासिल की। वह दुनिया के दूसरे सबसे टेस्ट गेंदबाज के रूप में रिटायर हुए।