श्रीलंका में मिली हार, अब बांग्लादेश सीरीज से पहले भी नहीं सुधरे रोहित-विराट! सुनील गावस्कर ने उठाया बड़ा सवाल

South Africa v India: Final - ICC Men
विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर आई प्रतिक्रिया

India vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन होने जा रहा है। इसी साल के मार्च महीने में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम सीधे बांग्लादेश के खिलाफ सफेद जर्सी में दिखाई देगी। ऐसे में भारत के हालिया प्रदर्शन और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा की तैयारियों पर अपनी राय व्यक्त की है।

बता दें कि, एक ओर जहां रोहित शर्मा मार्च महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रहे हैं, वहीं विराट कोहली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी ब्रेक पर थे। ऐसे में विराट कोहली के लिए वापस से टेस्ट क्रिकेट की लय पकड़ना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। साथ ही आगामी दलीप ट्रॉफी में भी दोनों खिलाड़ियों का चयन नहीं किया गया है, जिसके अनुरुप लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट न खेलने के चलते अपनी लय वापस पाने और अभ्यास बनाए रखने के लिए रोहित-विराट को कड़ी मशक्कत करनी होगी। अब इसको लेकर सुनील गावस्कर ने अपने बयान में कहा,

रोहित शर्मा और विराट कोहली बगैर जरूरी अभ्यास के बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे। ऐसे में जाहिर तौर पर जब कोई खिलाड़ी एक लंबे अंतराल के बाद वापसी करता है, तो यकीनन उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं, वापस से अपने उसी चरम पर आकर शानदार फार्म में वापसी करना भी किसी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली थी करारी हार

बता दें कि, टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और फिर वह सीधा 2 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में नजर आए, जिसमें भारत को 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान सुनील गावस्कर के कहे अनुसार विराट कोहली बिल्कुल ही आउट ऑफ फॉर्म नजर आए, वहीं रोहित शर्मा ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए तीन मुकाबलों में 157 रन बनाए। सुनील गावस्कर की मानें तो टेस्ट क्रिकेट में अपनी लय बरकरार रखने के लिए भारत के दोनों धुरंधर खिलाड़ियों को लगातार क्रिकेट खेलने के साथ ही भरपूर अभ्यास करने की आवश्यकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now