वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में मिली हार के बावजूद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चिंता नहीं करने की सलाह दी है। गावस्कर ने कहा कि अगस्त में होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय बल्लेबाजों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है।
सुनील गावस्कर के मुताबिक अगस्त-सितंबर में धूप पूरी तरह से खिली रहेगी और इसी वजह से गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिलेगी जितनी अभी मिल रही है। उन्होंने कहा कि पिच सूखी होने की वजह से बल्लेबाजी आसान हो जाएगी। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारतीय बल्लेबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के पहले स्पेल को निकाल ले गए तो फिर उनके दूसरे स्पेल में उन्हें उतनी ज्यादा दिक्कत नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: किरोन पोलार्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में एविन लुईस की धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी
भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पिछली बार विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को 4-1 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।
सुनील गावस्कर के मुताबिक तब तक पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो जाएगी
द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में सुनील गावस्कर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि उस वक्त तक कंडीशंस बल्लेबाजों के लिए मुफीद होंगे।
उन्होंने कहा "भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की चिंता नहीं करनी चाहिए। क्योंकि अगस्त-सितंबर में धूप खिली हुई होगी और तब तक पिचें भी सूखी हो जाएंगी। पूरे सम्मान के साथ अगर स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को पहले स्पेल में विकेट नहीं मिलता है तो फिर वो अपने अगले स्पेल में जरूर संघर्ष करेंगे।"
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज वुमेंस टीम का ऐलान