टीम इंडिया (India Cricket team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के बाद टी20 इंटरनेशनल प्रारूप से कप्तानी छोड़ने की घोषणा करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। इसके बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बीसीसीआई (BCCI) से केएल राहुल (KL Rahul) को अगले भारतीय कप्तान के रूप में तैयार करने का आग्रह किया।
गावस्कर चाहते हैं कि टी20 विश्व कप के बाद कोहली कप्तानी से हटेंगे तो कमान रोहित शर्मा को मिलेगी और ऐसे में उप-कप्तान की जिम्मेदारी केएल राहुल को सौंपी जाना चाहिए। स्पोर्ट्स तक से बातचीत में गावस्कर ने कहा, 'यह अच्छी बात है कि बीसीसीआई आगे की ओर ध्यान दे रहा है। आगे का सोचना जरूरी है।'
लिटिल मास्टर ने कहा, 'अगर भारत नया कप्तान तैयार करने पर ध्यान दे रहा है तो केएल राहुल पर ध्यान दिया जा सकता है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड में भी उनकी बल्लेबाजी अच्छी रही। उन्होंने आईपीएल, 50 ओवर क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अच्छा प्रदर्शन किया। उन्हें उप-कप्तान बनाया जा सकता है।'
राहुल इसलिए बन सकते हैं अच्छे कप्तान: गावस्कर
सुनील गावस्कर ने आईपीएल में केएल राहुल की नेतृत्व क्षमता की तारीफ की। बता दें कि कर्नाटक के बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हैं।
गावस्कर ने कहा, 'केएल राहुल ने आईपीएल में प्रभावी नेतृत्व क्षमता दर्शायी। उन्होंने अपनी कप्तानी को बल्लेबाजी पर हावी नहीं होने दिया। उनके नाम पर विचार किया जा सकता है।'
34 साल के रोहित शर्मा सफेद गेंद क्रिकेट में विराट कोहली के उत्तराधिकारी रहे और नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।
बहरहाल, टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। ऐसे संकेत मिले हैं कि वह अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाना चाहते हैं।
गावस्कर ने कहा, 'यह फैसला लेने के लिए सीएसी है। अगर आप नए कोच के बारे में सोचते हैं तो आप लगातार कप्तान से बात नहीं कर सकते हैं। हां, कप्तान और कोच के बीच समझ की जरूरत है। मगर आप स्टूडेंट से नहीं पूछ सकते कि उसका प्रिंसिपल या प्रोफेसर कौन हो सकता है।'