"टिम पेन को टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी से हटाया जा सकता है"

टिम पेन
टिम पेन

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। टिम पेन ने जिस तरह से सिडनी टेस्ट मैच में इंडियन प्लेयर्स की स्लेजिंग की उससे सुनील गावस्कर काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि तीसरे टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद अब जल्द ही टिम पेन को कप्तानी से भी हटाया जा सकता है।

सुनील गावस्कर के मुताबिक सिडनी टेस्ट मैच में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने का सुनहरा मौका था। हालांकि भारत ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत से वंचित कर दिया। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर टिम पेन को भारत के खिलाफ सीरीज के बाद कप्तानी से हटा दिया जाए तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। उन्होंने कहा,

मुझे इस बारे में नहीं पता है क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया का सेलेक्टर नहीं हूं, लेकिन उनकी कप्तानी के दिन अब गिने-चुने ही रह गए हैं। अगर आप इस बेहतरीन ऑस्ट्रेलियाई अटैक के सामने भी भारत को 130 ओवर बैटिंग करने देते हैं और विकेट नहीं चटका पाते हैं तो फिर सवाल उठेंगे। जिस तरह से गेंदबाजी में बदलाव हुए, फील्ड प्लेसमेंट और हर चीज एक अंतर पैदा कर सकती थी। लेकिन टिम पेन को बल्लेबाजों से बात करने में ज्यादा दिलचस्पी थी। उन्होंने अपनी फील्ड और गेंदबाजी पर ध्यान नहीं दिया। इसलिए अगर सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी में कोई बदलाव होता है तो फिर मुझे हैरानी नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो चौथे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में हो सकते हैं

सिडनी टेस्ट मैच के बाद टिम पेन पर उठे कई सवाल

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने सिडनी टेस्ट मैच को ऐतिहासिक तरीके से ड्रॉ कराया और इसके बाद टिम पेन पर काफी सवाल उठ रहे हैं। खासकर जिस तरह से उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ स्लेजिंग की उससे उनकी काफी आलोचना हो रही है।

ये भी पढ़ें: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, दो दिग्गज गेंदबाज चौथे टेस्ट मैच से बाहर

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता