Sunil Gavaskar Trolls Harry Brook : इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ लाहौर में खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही इंग्लिश टीम का सफर भी चैंपियंस ट्रॉफी में समाप्त हो गया। इस मैच में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। वो 21 गेंद पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। इसको लेकर पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर ने उनके मजे लिए हैं। उन्होंने हैरी ब्रूक से पूछा कि क्या लाहौर में लाइट्स ठीक हैं?
दरअसल जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी तब उन्हें कोलकाता में खेले गए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हैरी ब्रूक ने अजीबोगरीब बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कोलकाता में धुंध ज्यादा पड़ रही थी और इसी वजह से इंग्लिश बल्लेबाजों को गेंद सही से दिखाई नहीं पड़ रही थी। यही वजह रही कि उनकी टीम इस मुकाबले में हार गई। अब सुनील गावस्कर ने उनके उसी बयान का जिक्र करते हुए हैरी ब्रूक के मजे लिए हैं।
सुनील गावस्कर ने लिए हैरी ब्रूक के मजे
सुनील गावस्कर ने टेन स्पोर्ट्स पर एक कार्यक्रम के दौरान हैरी ब्रूक के उस बयान का जिक्र करते हुए उनको ट्रोल कर दिया। उन्होंने कहा,
मैंने अभी देखा हैरी ब्रूक किस तरह से आउट हुए। लाहौर में लाइट्स ठीक हैं या नहीं। क्योंकि जब वो कोलकाता में खेले थे तब कहा था कि धुंध की वजह से गेंद को सही तरह से नहीं देख पाए। इसी वजह से मैं इस बारे में पूछ रहा हूं। उम्मीद है कि लाहौर में लाइट्स ठीक होंगी, क्योंकि ऐसा लग रहा था कि वो जैसे कैचिंग प्रैक्टिस करा रहे थे और आउट हो गए।
आपको बता दें कि लाहौर में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर सिमट गई।