Sunil Narine 550 Wicket : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन ने अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया है। उन्होंने एक ऐसा कीर्तिमान बना दिया है, जिसे आज तक केवल दी हो गेंदबाज हासिल कर पाए हैं। सुनील नरेन मेंस टी20 के इतिहास में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ये रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के खिलाफ ईडेन गार्डेन में खेले गए मुकाबले के दौरान बनाया।
सुनील नरेन की अगर बात करें तो वो दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलने के लिए जाने जाते हैं और कई सालों से काफी टी20 मुकाबले वो खेल चुके हैं। अभी तक वो अपने करियर में कुल मिलाकर 510 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। आईपीएल में भी वो साल 2012 से खेल रहे हैं।
सुनील नरेन ने टी20 में अपने 550 विकेट पूरे किए
सुनील नरेन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में एक विकेट लिया और इसके साथ ही उनके अब टी20 क्रिकेट में 550 विकेट पूरे हो गए हैं। ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने। इस लिस्ट में पहले नंबर पर उनके ही देश के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 625 विकेट चटकाए थे और राशिद खान 574 विकेटों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।
सुनील नरेन का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन खेल दिखाया है। बैटिंग में वो अभी तक 12 मैचों में 461 रन बना चुके हैं और गेंदबाजी के दौरान भी 15 विकेट वो अभी तक ले चुके हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया। इडेन गार्डेन में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया। बारिश की वजह से मैच 16-16 ओवरों का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई। केकेआर की टीम ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वो प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बने।