Sunny Deol movie characters Team India players connection: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम से है। इस महामुकाबले का आयोजन दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है। इस मैच को लेकर दुनिया भर में रोमांच की सारी हदें पार हो रही हैं। दोनों देशों के फैंस के बीच काफी उत्साह नजर आ रहा है। देश भर में भारत की जीत के लिए फैंस पूजा-पाठ और हवन करके प्रार्थना कर रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के इस मैच पर पूरी दुनिया की नजर है। इस खास मौके पर सनी देओल अपनी फिल्म को प्रमोट करेंगे। सनी देओल ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के साथ-साथ टीम इंडिया को सपोर्ट करने के लिए भी कहा है। इसी के साथ, उन्होंने अपनी फिल्मों के किरदारों में भारतीय क्रिकेटर्स को उतारा है। जानते हैं भारतीय क्रिकेटर्स के फिल्मी किरदारों के बारे में।
अर्शदीप सिंह को बताया गदर का तारा सिंह
पहला सवाल एंकर ने सनी देओल से उनकी फिल्म गदर के बारे में पूछा, "आप मुझे बताइए जब आप अपनी गदर फिल्म के कैरेक्टर तारा सिंह का नाम सोचते हैं, तो आपके मन में किस क्रिकेटर का नाम आता है?" इस पर सनी देओल तुरंत अर्शदीप सिंह का नाम बोलते हैं। फिर उनसे उनकी फिल्म घातक के काशी नाथ कैरेक्टर के बारे में पूछा जाता है, तो इस पर सनी मुस्कराते हुए विराट कोहली का नाम लेते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनसे तमाम फिल्मों के कैरेक्टर्स पूछे जाते हैं जैसे बॉर्डर फिल्म का कैरेक्टर मेजर कुलदीप सिंह, इस पर सनी भारत के कप्तान रोहित शर्मा का नाम लेते हैं। घायल फिल्म के अजय मेहरा के किरदार पर, सनी देओल मोहम्मद शमी का नाम लेते हैं। दामिनी फिल्म में गोविंद के किरदार पर कौन क्रिकेटर फिट बैठता है, इस पर पाजी धीरे से शुभमन गिल का नाम लेते हैं। वीडियो में आगे सनी देओल सभी क्रिकेटर्स को फिल्मों के किरदारों के आधार पर खेलने की सलाह दे रहे हैं और कह रहे हैं, "भारत की जीत पक्की है।"