Big Cricket League 2024 Semi Final round up: सूरत में खेली जा रही बिग क्रिकेट लीग 2024 अपने आखिरी चरण में है और अब टूर्नामेंट में फाइनल के रूप में सिर्फ मैच शेष बचा है। 21 दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल मैच खेले गए, जिसके बाद खिताबी मैच में आमने-सामने नजर आने वाली टीमों के नाम तय हो गए हैं। फाइनल में सुरेश रैना की कप्तानी वाली साउदर्न स्पार्टन्स का मुकाबला मुंबई मरीन्स की टीम से होगा। साउदर्न स्पार्टन्स ने सेमीफाइनल में नॉर्दर्न चैलेंजर्स को हराया, वहीं मुंबई मरीन्स ने एमपी टाइगर्स को मात दी।
इरफान पठान ने खेली जोरदार पारी
पहले सेमीफाइनल की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई मरीन्स ने 20 ओवर में 172/7 का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान टीम के लिए कप्तान इरफान पठान ने सबसे ज्यादा रन बनाए और उनके बल्ले से बेहतरीन अर्धशतक आया। इरफान ने 31 गेंदों का सामना किया और 54 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं मनप्रीत गोनी ने भी 17 गेंदों में आक्रामक अंदाज में 33 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एमपी टाइगर्स की शुरुआत अच्छी रही और ओपनर्स ने 51 रन जोड़े। नमन ओझा ने 23 गेंदों में 36 और साकेत शर्मा ने 11 गेंदों में 34 रन बनाए। हालांकि, इनके आउट होने के बाद विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया और पारी लड़खड़ा गई। आखिरी में स्टुअर्ट बिन्नी ने 32 रन बनाकर जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए और उनकी टीम 15 रन से मैच हार गई।
सुरेश रैना की टीम ने दिखाया शिखर धवन की टीम को बाहर का रास्ता
दूसरे सेमीफाइनल में साउदर्न स्पार्टन्स ने नॉर्दर्न चैलेंजर्स को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए नॉर्दर्न चैलेंजर्स की टीम ने 20 ओवर में 218/4 का स्कोर बनाया, जिसमें समीउल्लाह शिनवारी के 95 रन भी शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउदर्न स्पार्टन्स ने 16.2 ओवर में 222/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। साउदर्न स्पार्टन्स की तरफ से सोलोमन मीर ने 38 गेंदों में 110 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी पारी में सिर्फ चार चौके शामिल रहे, जबकि 14 छक्के जड़े।