Hindi Cricket News - सरे ने शादाब खान और डार्सी शॉर्ट के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द किया

सरे टीम द्वारा लिया गया बड़ा फैसला
सरे टीम द्वारा लिया गया बड़ा फैसला

कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड को अपने घरेलू टी20 टूर्नामेंट टी20 ब्लास्ट को पोस्टपोन करना पड़ा। इसी वजह से सरे ने अपने विदेशी खिलाड़ी डार्सी शॉर्ट और शादाब खान के कॉन्ट्रैक्ट को रद्द कर दिया है। मौजूदा दौर में पूरा विश्व कोविड 19 के खिलाफ जंग लड़ रहा है।

कोविड 19 के कारण कॉन्ट्रैक्ट हुआ कैंसिल

सरे की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि टी20 ब्लास्ट के पोस्टपोन और मौजूदा हालात को देखते हुए खिलाड़ियों के साथ आपसी सहमति से यह फैसला लिया गया है कि शादाब खान और डार्सी शॉर्ट के कॉन्ट्रैक्ट को कैंसिल कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 'महेंद्र सिंह धोनी मेरे मेंटर की तरह हैं और सीनियर प्लेयर्स मेरी काफी मदद करते हैं'

शादाब खान और डार्सी शॉर्ट इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट 'Hundred' में खेलने वाले थे, लेकिन उस टूर्नामेंट को 2021 तक स्थगित किया जा चुका है। सरे के डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट एलेक स्टीवर्ट ने कहा,

"मैं शादाब खान और डार्सी शॉर्ट समेत उनकी मैनेजमेंट कंपनियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं। उन्होंने मौजूदा हालात को समझा और हमें समर्थन दिया। यूके में हालात को देखते हुए खिलाड़ियों और क्लब के लिए यह सबसे बेस्ट फैसला है।"

कोविड 19 के कारण इंग्लैंड और वेल्स में सभी प्रकार की क्रिकेट के ऊपर 1 जुलाई तक रोक लगी हुई है। सरे ने इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप के पहले सात राउंड के सस्पेंड होने के बाद माइकल नेसर के कॉन्ट्रैक्ट को भी कैंसल कर दिया था। कोविड 19 के कारण ही कई और टीमों को खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट को टर्मिनेट करना पड़ा है।

यॉर्कशायर ने भारत के रविचंद्रन अश्विन, दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज और वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन के कॉन्ट्रैक्ट को टर्मिनेट किया था। अभी भी कहना मुश्किल है कि हालात फिर से सामन्य कब होंगे और यूके को हालात को देखते हुए यह कुछ रिपोर्ट्स यह भी आई थी कि इस सीजन इंग्लैंड में क्रिकेट खेला जाना मुश्किल है।

Quick Links