भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह मिलने के बाद दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा इशान किशन और राहुल तेवतिया को भी अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है।
सूर्यकुमार यादव को काफी समय से भारतीय टीम में शामिल किए जाने की मांग उठ रही थी। वो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें टीम में शामिल किए जाने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदकर शायद उनकी टीमों ने गलती कर दी है
सूर्यकुमार यादव की प्रतिक्रिया
भारतीय टीम में जगह मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करके अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो डीवाई पाटिल स्टेडियम में बैठे हुए हैं। कैप्शन में सूर्यकुमार यादव ने लिखा " ये फीलिंग लाजवाब है।"
सूर्यकुमार यादव डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 77 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 5326 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
इससे पहले राहुल तेवतिया ने भी खुद के टीम में शामिल किए जाने को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था " मैंने आईपीएल में विराट कोहली के खिलाफ खेला है और अब उनके साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करुंगा। कोहली और दुनिया के अन्य दिग्गज क्रिकेटरों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं उनसे काफी कुछ सीखना चाहुंगा और ये भी देखना चाहुंगा कि वो दुनिया की बेस्ट टीमों के खिलाफ अपनी तैयारी कैसे करते हैं।"
ये भी पढ़ें: कम कीमत में बिके 3 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जो जबरदस्त साबित हो सकते हैं