Suryakumar Yadav only t20i player : रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद टीम इंडिया को नए कप्तान की तलाश थी। माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या को नया टी20 कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि उनके पास आईपीएल के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कप्तानी का अनुभव है और वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उपकप्तान भी थे। हालांकि, आखिरी मौके पर हार्दिक झटका लगा और सूर्यकुमार यादव को सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया। माना जा रहा है कि इस फैसले के पीछे नए हेड कोच गौतम गंभीर की अहम भूमिका है, क्योंकि सूर्यकुमार उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं लेकिन अब एक बुरी खबर भी इस बल्लेबाज के लिए आई है।
सूर्यकुमार यादव को लगा बड़ा झटका
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को खुशी के बीच एक झटका भी मिला है। दरअसल, सोमवार को हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसी दौरान सूर्यकुमार के वनडे फॉर्मेट में खेलने को लेकर पूछा गया, जिस पर अगरकर ने स्पष्ट रूप से उन्हें अभी सिर्फ टी20 प्लेयर ही बताया और कहा कि उनके नाम पर अभी चर्चा नहीं की जाएगी।
सूर्यकुमार यादव को नहीं मिलेगा वनडे में मौका
बीसीसीआई चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा, "मौजूदा समय में हम सूर्या को वनडे खिलाने के बारे में नहीं चर्चा कर रहे हैं। श्रेयस वापस आ गए हैं, केएल राहुल भी वापस आये हैं। इन दोनों का ही वर्ल्ड कप शानदार रहा। ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है। ऐसे में हमारे पास मध्यक्रम में काफी क्वालिटी है। इसलिए मौजूदा समय में सूर्या सिर्फ टी20 खिलाड़ी हैं।"
टेस्ट फॉर्मेट में भी संभावना खत्म
अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव को अभी सिर्फ टी20 के लिए बताकर उनकी वनडे के साथ-साथ टेस्ट फॉर्मेट खेलने की भी संभावनाओं को खत्म कर दिया है। उनके आंकड़े भी टी20 इंटरनेशनल के अलावा अन्य दो फॉर्मेट में भी कुछ खास नहीं है। इसी वजह से अब शायद टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर ने मन बना लिया है कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर सूर्यकुमार को सिर्फ इसी फॉर्मेट में मौका दिया जाएगा।