Suryakumar Yadav Tells About Virat Kohli Advice in IND vs AFG Match: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। गुरुवार को मेन इन ब्लू ने अपने पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान को 47 रन से धूल चटाई। इस जीत में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भूमिका सबसे अहम रही। मुकाबले के बाद सूर्या ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 10वें ओवर में उन्हें विराट कोहली से बातचीत के दौरान क्या सलाह मिली थी।
विराट कोहली बढ़िया शुरुआत मिलने के बाद हुए आउट
टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा भी पार ना कर पाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली चौथे मैच में अच्छी लय में दिखे थे। हालांकि, वह 24 रन ही बना पाए जिससे फैंस काफी निराश भी नजर आए। भले ही कोहली बल्ले से टीम की जीत में अहम भूमिका नहीं निभा पाए, लेकिन उनकी एक सलाह सूर्यकुमार यादव के काफी काम आई।
शुक्रवार को बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में अक्षर ने सूर्या को उस बातचीत के बारे में बताने को कहा जो 10वें ओवर में ब्रेक के दौरान विराट कोहली के साथ हुई थी। जिसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मैदान पर जाते ही अपने गियर पूरी तरह से चेंज कर दिए थे।
इसका जवाब देते हुए सूर्या ने कहा, 'अरे, नहीं भाई ऐसा कुछ नहीं था। दरअसल, विकेट 160 वाला ही लग रहा था। शुरुआत में बल्लेबाजी करना मुश्किल लग रहा था। लेकिन उसके बाद मैंने सोचा कि अगर ड्रिंक्स के बाद में बड़े शॉट खेलना शुरू करता हूं तो बाकी के बल्लेबाज जो बाद में आने वाले हैं, उनके लिए काम थोड़ा आसान हो जाएगा।'
गौरतलब हो कि सूर्या इस मुकाबले में काफी अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए। उन्होंने अफगान टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 28 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रन बनाए। उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रही। सूर्या की पारी की बदौलत भारत 181/8 का चुनौतीपूर्ण टारगेट खड़ा कर पाने में सफल हो पाया था। जवाबी पारी में राशिद खान की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 134 रन पर ढेर हो गई थी। अब टीम इंडिया अपने अगले मैच में बांग्लादेश को चुनौती देगी, जो कि 22 जून को खेला जाना है।