Syed Mushtaq Ali Trophy: रविचंद्रन अश्विन कर्नाटक के खिलाफ फाइनल मुकाबले के बाद हुए बुरी तरह ट्रोल 

रविचंद्रन अश्विन ने मुशफिकुर वाला काम किया
रविचंद्रन अश्विन ने मुशफिकुर वाला काम किया

सूरत में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने तमिलनाडु को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया और लगातार दूसरे साल खिताबी जीत हासिल की है। इसके अलावा कर्नाटक की टीम एक ही सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। हालांकि फाइनल मैच के बाद तमिलनाडु के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बुरी तरह ट्रोल हुए हैं।

दरअसल मैच के आखिरी ओवर में तमिलनाडु को जीतने के लिए 13 रनों की जरूरत थी और अश्विन स्ट्राइक पर थे। अश्विन ने ओवर की पहली दो गेंद पर लगातार दो चौके लगाए और उसके बाद उन्होंने जबरदस्त सेलिब्रेशन किया, जैसे वो मैच जीत गए हैं। हालांकि अंत में तमिलनाडु की टीम इस मैच को सिर्फ एक रन से हार गई और इसी वजह से अश्विन ट्विटर पर ट्रोल का शिकार हुए।

यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में अनसोल्ड रह चुके हैं

जानिए अश्विन को लेकर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली:

(अश्विन ने मुशफिकुर वाला काम किया। कभी भी जीतने से पहले सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए, यह बात एक बार फिर साबित हो गई)

(कभी भी जल्दी सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए)

(अश्विन ने मुशफिकुर वाला काम किया और कर्नाटक ने इंडिया वाला काम किया)

(रविचंद्रन अश्विन ने मुशफिकुर वाला काम किया और कर्नाटक ने जीता मुकाबला। एक बार फिर साबित हो गया जीतने से पहले कभी भी सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए)

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links