ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia Team) ने अभी तक एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को नहीं जीता है। उनका अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में आया था, जब उन्होंने फाइनल तक का सफर तय किया था। इस बार उनकी नजर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर होगी। आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है और उनका पहला मैच 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है:
आरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, एडम जम्पा, मिचेल स्वेप्सन, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस और एश्टन एगर।
ऑस्ट्रेलिया टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
#) ऑस्ट्रेलिया vs दक्षिण अफ्रीका (23 अक्टूबर 2021, अबू धाबी)
#) ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका (28 अक्टूबर 2021, दुबई)
#) ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (30 अक्टूबर 2021, दुबई)
#) ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश (4 नवंबर 2021, दुबई)
#) ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (6 नवंबर 2021, अबू धाबी)
T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया टीम का अबतक प्रदर्शन कैसा रहा है?
2007 : सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हारकर हुए थे बाहर।
2009 : लीग स्टेज से हुए थे बाहर।
2010: रनरअप, फाइनल में इंग्लैंड ने हराया था।
2012 : सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हारकर हुए थे बाहर।
2014 : सुपर 10 से हुए थे बाहर।
2016 : सुपर 10 से हुए थे बाहर।
ऑस्ट्रेलिया टीम की टी20 वर्ल्ड कप 2021 में संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?
आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, पैट कमिंस और एडम जम्पा।