"पाकिस्तान की टीम को देखकर भारतीय टीम जरूर चिंता में पड़ गई होगी"

India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019

भारत और पाकिस्तान (Indian vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मुकाबले से पहले तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तौसीफ अहमद ने भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम को देखकर इस बार भारतीय टीम जरूर चिंता में पड़ गई होगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार हर फैंस को बेसब्री से रहता है। इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा हाई-वोल्टेज होता है। 24 अक्टूबर को होने वाले इस महा-मुकाबले का इंतजार भी सभी टीमों को बेसब्री से है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने हर बार पाकिस्तान को हराया है। टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक पांच बार भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा चुकी है और इस बार टीम की निगाहें जीत के सिक्सर पर होंगी।

पाकिस्तान की टीम भारत से ज्यादा अच्छी है - तौसीफ अहमद

हालांकि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर तौसीफ अहमद के मुताबिक इस बार पाकिस्तान की टीम भारत से ज्यादा बेहतर है। उन्होंने पाकिस्तान के न्यूज चैनल जियो न्यूज से बातचीत में कहा,

पाकिस्तान की टीम इस बार काफी बैलेंस्ड है और अनुभवी है और इसीलिए वो भारत को मात दे सकते हैं। हालांकि ये मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है लेकिन मेरा मानना है कि कुछ भी हो सकता है और पाकिस्तान शायद भारत को हरा सकती है। पाकिस्तान ने जब नई टीम का ऐलान किया तो उसे देखकर भारतीय टीम जरूर चिंतित होगी।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से मुकाबले से पहले ही बयान आने लगे हैं। कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी भारत को हराने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि वो भारत को हराकर अपने अभियान की शुरूआत करेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now