'अफगानिस्तान की टीम को टी20 वर्ल्ड कप में हल्के में नहीं लेना चाहिए'

टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में अफगानिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में भी खेलेंगे। इससे भी अफगानिस्तान की टीम को फायदा होने की पूरी संभावना है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में अफगानिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में भी खेलेंगे। इससे भी अफगानिस्तान की टीम को फायदा होने की पूरी संभावना है।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC) के लिए आईसीसी (ICC) ने कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है और टीमों ने इसको लेकर खिलाड़ियों का नाम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ ग्रुप 2 में है। पाकिस्तान, न्यूजीलैंड की टीमें भी भारत के साथ है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gauta Gambhir) ने कहा है कि अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए।

स्टार स्पोर्ट्स पर गौतम गंभीर ने कहा कि आप अफगानिस्तान को भी हल्के में नहीं ले सकते। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर आप किसी एक टीम के बारे में बात करना चाहते हैं जो इस टूर्नामेंट में एक वास्तविक अंडरडॉग बनने जा रही है, तो वह अफगानिस्तान होनी चाहिए। उनके पास राशिद खान, मुजीब और मोहम्मद नबी जैसे लोग हैं, आप उन खिलाड़ियों को हल्के में नहीं ले सकते।

गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि टी20 प्रारूप में कोई भी किसी को भी हरा सकता है क्योंकि यह एक बहुत ही व्यक्तिगत प्रकार का प्रारूप है। हमें किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए। उदाहरण के लिए आपको अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेना चाहिए। राशिद खान जैसे लोग परेशान कर सकते हैं।

आईसीसी ने टॉप आठ टीमों को पहले से ही दो ग्रुप में बाँट दिया है। अन्य चार टीमों के बारे में क्वालीफायर मैचों के बाद ही पता चलेगा। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड की टीमों को रखा गया है। ग्रुप 2 में भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को शामिल किया गया है। क्वालीफायर मैचों के बाद ग्रुप चरण के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। कुछ टीमों की घोषणा आने वाले समय में होने की संभावना है। 10 सितम्बर तक आईसीसी ने 15 खिलाड़ियों और 8 सपोर्ट स्टाफ के नामों की जानकारी मांगी है। ऐसे में भारतीय टीम की घोषणा पर नजरें सभी की रहेंगी।

Quick Links