'T20 World Cup 2021 में ग्रुप-2 अचानक से बेहद आसान बन गया'

आकाश चोपड़ा का मानना है कि ग्रुप 2 में उलटफेर होना मुश्किल है
आकाश चोपड़ा का मानना है कि ग्रुप 2 में उलटफेर होना मुश्किल है

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के ग्रुप 2 का लीग चरण अचानक से आसान बन गया है।

Ad

बांग्‍लादेश राउंड 1 में ग्रुप बी का टॉपर होता तो उसका ग्रुप 2 का हिस्‍सा बनना तय होता, लेकिन वह दूसरे स्‍थान पर रहा और सुपर 12 चरण में वह ग्रुप 1 से जुड़ेगा। श्रीलंका का ग्रुप ए में टॉप पर रहना लगभग तय है और वह भी ऐसे में राउंड 1 में पहुंचेगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर टी20 वर्ल्‍ड कप के सुपर 12 चरण का प्रीव्‍यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय टीम का ग्रुप अब आसान बन गया है।

उन्‍होंने समझाया, 'स्‍कॉटलैंड और आयरलैंड/नामीबिया भारत के ग्रुप में आएंगे। ग्रुप 2 अचानक से आसान बन गया है। भारत के ग्रुप में चीजें आसान हो गई क्‍योंकि भारत, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड बचे हैं।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि ग्रुप 2 में आश्‍चर्यजनक नतीजे मिलना मुश्किल है। चोपड़ा ने कहा, 'उलटफेर हो सकते हैं, लेकिन ग्रुप 2 में मुझे उलटफेर की अपेक्षा नहीं दिख रही है। उलटफेर यह हो सकता है कि स्‍कॉटलैंड की टीम न्‍यूजीलैंड को हरा दे, लेकिन आयरलैंड/नामीबिया भारत को हरा दे, ऐसा कुछ नहीं होने वाला।'

ग्रुप 2 में से सेमीफाइनल के दो स्‍थानों के लिए भारत, पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच फाइट की उम्‍मीद है। अफगानिस्‍तान, स्‍कॉटलैंड और आयरलैंड/नामीबिया एक या दो उलटफेर कर सकते हैं, लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है।

ग्रुप 1 में होगी तगड़ी लड़ाई: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि बांग्‍लादेश और श्रीलंका का ग्रुप 1 में जुड़ना लगभग तय है और इससे यह ग्रुप कठिन बनेगा।

चोपड़ा ने कहा, 'ग्रुप 1, जो पहले ही मौत का ग्रुप है, इसमें श्रीलंका और बांग्‍लादेश के पहुंचने के बाद राह और मुश्‍किल बन जाएगी। यह शानदार होगा। दो एशियाई टीमें ग्रुप से जुड़ेंगी और कई मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे।'

आकाश चोपड़ा को लगता है कि ग्रुप में जुड़ने से बांग्‍लादेश और श्रीलंका खुश होंगे क्‍योंकि पिच उनकी पसंद की होगी। उन्‍होंने कहा, 'बहुत मजा आने वाला है। बांग्‍लादेश और श्रीलंका उस पूल में जाकर खुश होंगे क्‍योंकि पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती हैं और ऐसे में मुकाबलों में मजा आने वाला है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications