हार्दिक पांड्या के कंधे की चोट पर आया बड़ा अपडेट

हार्दिक पांड्या को पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में कंधे में चोट लगी थी
हार्दिक पांड्या को पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में कंधे में चोट लगी थी

टीम इंडिया (India Cricket team) को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup 2021) में अपना अगला मुकाबला न्‍यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) के खिलाफ रविवार को खेलना है, जिससे पहले उसके लिए राहतभरी खबर आई है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मैच के लिए फिट हैं। हार्दिक पांड्या को पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के खिलाफ मुकाबले में कंधे में चोट लगी थी।

सूत्रों से एएनआई को जानकारी मिली है कि हार्दिक पांड्या बेहतर महसूस कर रहे हैं। सूत्र ने कहा, 'कोई दिक्‍कत नहीं है और वो अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। बस एहतियात के तौर पर स्‍कैन कराया गया था क्‍योंकि टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता था। ऐसा इसलिए क्‍योंकि भारतीय टीम का कल पहला ही मैच था।'

हार्दिक पांडया को पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में बल्‍लेबाजी करने के दौरान कंधे में दर्द महसूस हुआ था। बीसीसीआई की मीडिया टीम ने जानकारी दी, 'हार्दिक पांड्या को बल्‍लेबाजी करते समय दाएं कंधे में गेंद लगी थी। उन्‍हें स्‍कैन के लिए ले जाया गया है।'

भारत की शर्मनाक हार

भारत को रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान ने 17.5 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

मोहम्‍मद रिजवान (79*) और बाबर आजम (68*) ने पाकिस्‍तान को आसान जीत दिलाई। इसी के साथ टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान ने अपने हार के सिलसिले को तोड़ दिया और अंतर 1-5 कर दिया।

यह पहला मौका था जब टीम इंडिया को टी20 इंटरनेशनल मैच में 10 विकेट की शिकस्‍त मिली थी। उल्‍लेखनीय है कि पाकिस्‍तान ने वर्ल्‍ड कप में पहली बार भारत को मात दी। भारतीय टीम ने अब रविवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now