T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम, शेड्यूल और अबतक टूर्नामेंट में किए गए प्रदर्शन पर नजर 

पाकिस्तान टीम का पहला मैच भारत के खिलाफ होगा
पाकिस्तान टीम का पहला मैच भारत के खिलाफ होगा

पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) ने सबसे पहले 2009 में हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को जीता था। इसके बाद से ही वो खिताबी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस साल वो बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार खिताबी जीत दर्ज करना चाहेंगे। पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंदी भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ करने वाली है।

बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान टीम से काफी उम्मीद है। पाकिस्तान टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। इसी वजह से उन्हें खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।

T20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम इस प्रकार है:

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, शादाब खान, मोहम्मद हफीज़, सरफ़राज़ अहमद, शोएब मलिक, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ, इमाद वसीम, हसन अली, फखर ज़मान, आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद नवाज़ और मोहम्मद वसीम जूनियर।

पाकिस्तान टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:

#) पाकिस्तान vs भारत (24 अक्टूबर 2021, दुबई)

#) पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड (26 अक्टूबर 2021, शारजाह)

#) पाकिस्तान vs अफगानिस्तान (29 अक्टूबर 2021, दुबई)

#) पाकिस्तान vs नामीबिया (2 नवंबर 2021, अबू धाबी)

#) पाकिस्तान vs स्कॉटलैंड (7 नवंबर 2021, शारजाह)

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का अबतक प्रदर्शन कैसा रहा है:

2007 : रनरअप, फाइनल में भारत के खिलाफ मिली हार।

2009 : विजेता, फाइनल में श्रीलंका को हराया था।

2010 : सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारकर हुए बाहर।

2012 : सुपर 8 से बाहर।

2014 : सुपर 10 से बाहर।

2016 : सुपर 10 से बाहर।

पाकिस्तान टीम की T20 वर्ल्ड कप में संभावित प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), फखर ज़मान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ।

Quick Links

Edited by Narender