दक्षिण अफ्रीका (South Afrcia) उन चुनिंदा टीमों में शामिल हैं, जोकि अभी तक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को नहीं जीत पाई है। इस साल उनकी नजर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर होगी और उनकी टीम में काफी संतुलन भी नजर आ रहा है।
टेंबा बवुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले अबू धाबी, दुबई और शारजाह में खेलने वाली है।
T20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम इस प्रकार है:
टेंबा बवुमा, क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, रसी वैन डर डुसेन, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, लुंगी एनगीडी, ब्योर्न फॉर्टुइन, वियान मुल्डर और एडेन मार्करम।
दक्षिण अफ्रीका का टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पूरा शेड्यूल इस प्रकार है:
#) दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया (23 अक्टूबर 2021, अबूधाबी में 3:30 PM IST)
#) दक्षिण अफ्रीका vs वेस्टइंडीज (26 अक्टूबर 2021, दुबई में 3:30 PM IST)
#) दक्षिण अफ्रीका vs श्रीलंका (30 अक्टूबर 2021, शारजाह में 3:30 PM IST)
#) दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश (2 नवंबर 2021, अबू धाबी में 3:30 PM IST)
#) दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड (6 नवंबर 2021, शारजाह में 7:30 PM IST)
T20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन अबतक कैसा रहा है?
#) 2007 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से बाहर।
#) 2009 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हारकर हुए बाहर।
#) 2010 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से हुए बाहर।
#) 2012 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 से हुए बाहर।
#) 2014 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हारकर हुए बाहर।
#) 2016 टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 10 से हुए बाहर।