टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए टीमों की तरफ से अपने अंतिम स्क्वॉड को लेकर पहले घोषित की गयी टीम में बदलाव का दौर जारी है और इस कड़ी में अब श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) का नाम भी जुड़ गया है। श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में अकीला धनंजय, लाहिरु कुमारा और बिनुरा फर्नांडो को भी शामिल किया है। यह तीनों ही खिलाड़ी पहले ट्रैवेलिंग रिज़र्व के रूप में शामिल किये गए थे। टी20 विश्व कप के लिए टीम की कमान दसुन शनाका ही संभालेंगे।
इससे पहले श्रीलंका ने 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था और उसमें कामिन्दु मेंडिस, नुवान प्रदीप, प्रवीण जयविक्रमा, मिनोड भानुका, अशेन बंडारा, लक्षण संदाकन और रमेश मेंडिस का भी नाम शामिल था। हालांकि इस सभी खिलाड़ियों को अंतिम टीम में जगह नहीं दी गयी है। इसके अलावा रिज़र्व खिलाड़ियों में शामिल पुलिना थरंगा को छोड़कर सभी का टीम में चयन किया गया है।
इसके अलावा निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका को भी टीम में जगह नहीं मिली है। तीनों ही खिलाड़ियों को जुलाई में इंग्लैंड के अपने दौरे पर कोविड -19 प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए एक साल के लिए प्रतिबंधित किया गया था।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है
दसुन शनाका (कप्तान), कुसल जनीथ परेरा, दिनेश चंडीमल, धनंजय डी सिल्वा (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरित असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्सा, चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा, अकीला धनंजय, महीश थीकशना, बिनुरा फर्नांडो।
श्रीलंका को क्वालीफायर्स से गुजरना होगा
राउंड 1 (क्वालीफाइंग राउंड) के लिए ग्रुप
ग्रुप ए: श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामीबिया।
ग्रुप बी: बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी और ओमान।
श्रीलंकाई टीम 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरूआत करेगी। इसके बाद 20 और 22 अक्टूबर को वो क्रमश: आयरलैंड व नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलेगी। अगर श्रीलंका की टीम अंक तालिका में शीर्ष-2 में शामिल रही तो सुपर-12 ग्रुप में जगह पक्की कर लेगी।