पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket team) का समर्थन किया है। वसीम अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket team) को हराएगी क्योंकि आरोन फिंच (Aaron Finch) की टीम को ट्रांस-तस्मान प्रतिद्वंदी पर हल्की बढ़त हासिल है।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों ने सेमीफाइनल में समान जीत हासिल की। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। मगर अकरम का मानना है कि 2010 की रनर्स-अप ऑस्ट्रेलिया के पास लय है।
अकरम ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया खिताब की प्रबल दावेदार नहीं थी क्योंकि उसका हालिया प्रदर्शन और टी20 इंटरनेशनल फॉर्म अच्छा नहीं था। डेविड वॉर्नर विशेषकर टी20 क्रिकेट में टीम का प्रमुख हिस्सा थे। वो बहुत आक्रामक बल्लेबाज हैं और अच्छे फॉर्म में है। वो सही समय पर अपनी लय में लौटे।'
वसीम अकरम ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'भले ही स्टीव स्मिथ इस समय संघर्ष कर रहे हो, लेकिन पूरी टीम अच्छी लय में नजर आ रही है। उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा है। नॉकआउट में मैक्सवेल और स्टोइनिस पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे और न्यूजीलैंड उन पर हावी होना चाहेगी।'
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा, 'मगर आमतौर पर देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल जीत के बाद मजबूत नजर आ रही है। अगर आप मुझसे पूछे कि फाइनल में कौन पसंदीदा है? मेरे ख्याल से ऑस्ट्रेलिया को बढ़त हासिल है।'
ओस का कुछ हल निकाला जाना चाहिए: वसीम अकरम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने ग्रांउड्समैन और दुबई स्टेडियम अधिकारियों से ओस को लेकर कुछ हल निकालने का आग्रह किया है। दुबई में ओस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है क्योंकि टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते हैं।
दुबई में पिछले 13 टी20 में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सुपर 12 राउंड में दुबई में लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 में से 3 मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड एकमात्र टीम है, जिसने इस स्थान पर पहले बल्लेबाजी करने के बाद भी मैच जीता।
वसीम अकरम ने कहा, 'टॉस और ओस का असर परिणाम पर पड़े, यह सही नहीं है। अधिकारियों को कोई हल खोजना चाहिए। वो भले ही पूरा स्टेडियम कवर नहीं कर सके, लेकिन दोनों टीमों को बराबरी का मौका दें। टॉस प्रभाव डालेगा। आप ऐसा क्यों नहीं चाहते कि हमने वर्ल्ड कप में जो भी देखा कि आपने टॉस जीता तो 80-90 प्रतिशत मैच वहीं जीत लिया। यह लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बहुत बेहतर है, लेकिन अच्छा नहीं।'