बाबर आज़म ने सेमीफाइनल में जाने के बाद दिया बड़ा बयान

Pakistan v Bangladesh - ICC Men
Pakistan v Bangladesh - ICC Men's T20 World Cup

बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मुकाबले में जीत के बाद पाकिस्तान की टीम (Pakistan Team) ने सेमीफाइनल में जगह हासिल कर ली। पाक टीम ने बांग्लादेश को कम स्कोर पर रोकने के बाद मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। बाबर आज़म ने टीम के प्रदर्शन को लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी।

बाबर आज़म ने कहा कि यह एक टीम गेम है। क्रिकेट एक मजेदार खेल है। जिस तरह से मेरी टीम ने सभी मैच खेले, मैं उसकी सराहना करता हूँ। पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। थोड़ा-सा दोहरा उछाल था। मैंने और रिजवान ने लंबे समय तक जाने का फैसला किया, लेकिन दुर्भाग्य से बात नहीं बनी। हारिस ने आक्रामकता दिखाई और उसे खेलते हुए देखकर अच्छा लगा। सेमीफाइनल का बेसब्री से इंतजार है। हम सभी खेलने के लिए उत्साहित हैं।

गौरतलब है कि पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम ने 8 विकेट पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। नजमुल हुसैन शंटो ने सबसे ज़्यादा 54 रनों की पारी खेली। अफीफ होसैन ने भी नाबाद 24 रनों की बेहतरीन पारी खेली। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 22 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।

जवाब में खेलते हुए बाबर आज़म और रिज़वान ने मिलकर पाकिस्तान के लिए धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 57 रनों की भागीदारी की। बाबर 25 और रिज़वान 32 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि बड़ा लक्ष्य नहीं होने के कारण पाकिस्तान के ऊपर कोई खास असर नहीं पड़ा और उन्होंने मैच 5 विकेट से जीत लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now