इंग्लैंड (England) ने पाकिस्तान (Pakistan) को फाइनल मैच में हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। फाइनल मैच में कम स्कोर देखने को मिला और इंग्लैंड ने 5 विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने फाइनल मैच में अपनी टीम की हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी।
बाबर आज़म ने कहा कि इंग्लैंड को बधाई, वे चैंपियन बनने के हकदार हैं और उन्होंने अच्छा संघर्ष किया। हमें यहां घर जैसा महसूस हुआ, हर स्थल पर अच्छा समर्थन मिला। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। हां, हम पहले दो गेम हारे लेकिन आखिरी चार गेम में हम जिस तरह से पहुंचे वह अविश्वसनीय था। मैंने लड़कों से सिर्फ अपना स्वाभाविक खेल खेलने को कहा, लेकिन हम 20 रन कम बना पाए और लड़कों ने गेंद से अच्छा संघर्ष किया। हमारी गेंदबाजी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से एक है। दुर्भाग्य से शाहीन की चोट ने हमें निराश किया, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम के कुछ विकेट गिर गए थे लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर पर टिककर बल्लेबाजी की और नाबाद फिफ्टी जमाते हुए अपनी टीम को चैम्पियन बना दिया। बेन स्टोक्स ने वर्ष 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी बेहतरीन पारी खेली थी।