भारत (India Cricket team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के मुकाबले ने रोमांच की हदें पार कर दी। इस ब्लॉकबस्टर मैच ने स्ट्रीमिंग ऐप पर नया व्यूअरशिप रिकॉर्ड भी स्थापित कर दिया।
डिजनी प्लस हॉटस्टार ऐप पर 1.8 करोड़ से ज्यादा लोगों ने एकसाथ मैच देखा। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के हाई वोल्टेज मैच ने पिछला व्यूअरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा जो कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच ने स्थापित किया था।
जब भारतीय टीम की पारी शुरू हुई तब करीब 40 लाख लोग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच देख रहे थे। जब भारत के पक्ष में मैच आया तब रिकॉर्ड 1.8 करोड़ लोग मैच देख रहे थे। भारत-पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच की स्क्रीनिंग पीसीआर और आइनोक्स थिएटर्स में भी की गई थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मैच देखने पहुंचे थे।
आइनोक्स के सीईओ आलोक टंडन ने कहा कि करीब 90 से ज्यादा सिनेमा में मैच की स्क्रीनिंग पर शानदार प्रतिक्रिया मिली। टंडन ने कहा, 'देशभर में 90 से ज्यादा सिनेमा में हमने मैच की स्क्रीनिंग की और हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली। यह बिलकुल ब्लॉकबस्टर फिल्म के जैसी रही।'
वहीं पीवीआर के संयुक्त प्रबंध निदेशक संजीव कुमार बिजली ने कहा कि पीवीआर सिनेमा में खेल के लिए प्रतिक्रिया मजबूत रही। बिजली ने कहा, 'ऑडिटोरियम में इलेक्ट्रिक माहौल ऐसा था कि कोई स्टेडियम में ही बैठा हो। हमने 51 शहरों के 122 स्क्रीन पर यह मैच दिखाया और सभी जगह से शानदार प्रतिक्रिया मिली। भारत में एकजुट होकर बड़ी स्क्रीन पर लाइव मैच देखने का उत्साह बढ़ता जा रहा है।'
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हाई ड्रामा मैच खेला गया। भारतीय टीम ने विराट कोहली (82*) की जादूई पारी की बदौलत पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर 4 विकेट से मात दी। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।