न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को इंग्लैंड (England) के खिलाफ मुकाबले में 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रन हासिल कर पाई। पराजय को लेकर केन विलियमसन ने कहा कि इंग्लैंड ने बेहतरीन गेम का प्रदर्शन किया। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य बातें भी कही।
केन विलियमसन ने कहा कि इंग्लैंड ने जिस तरह से खेला, उसका श्रेय उनको जाता है। उन्होंने खूबसूरती से खेला, वे क्लिनिकल थे। यह कुल स्कोर से थोड़ा ऊपर था। हमने इसे थोड़ा गहरा लेकर जाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें जाता है। यह काफी पेचीदा था। बटलर का कैच छोड़ने को लेकर विलियमसन ने कहा कि आप ऐसा नहीं करना चाहते क्योंकि आपको इसका भुगतान भी करना पड़ता है। बड़े गेम में उन्होंने इंग्लैंड के लिए शानदार पारी खेली। मुझे लगा कि मैंने बटलर का कैच अपने सीने में दबा लिया। अंत में यह शर्मनाक था क्योंकि मैंने रिप्ले में देखा।
फिलिप्स को लेकर विलियमसन ने कहा कि वह खूबसूरती से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने आखिरी गेम में शतक बनाया और आज हमारे पक्ष में मोमेंटम को कुछ हद तक बदल दिया। इस तरह के टूर्नामेंट में आप पर दबाव होगा, लेकिन हमें सकारात्मकता के साथ अगले मैच की ओर बढ़ने की जरूरत है।
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने अर्धशतकीय पारियां खेली और इंग्लिश टीम का स्कोर 179 रनों तक पहुँच गया। इससे कीवी टीम दबाव में नज़र आई और लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ विकेट गंवाए। अंततः कीवी टीम 159 रनों तक पहुँच पाई। इंग्लैंड की टीम के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना जरूरी था। ग्रुप 1 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के 5-5 अंक हैं। अभी टीमों का एक-एक मुकाबला बाकी है।