'इसे डिलीट करो', नासिर हुसैन ने पाकिस्‍तान फैन द्वारा पोस्‍ट किए गलत ट्वीट को हटाने की मांग की

England v Australia - 1st Royal London Series One Day International
पाकिस्‍तानी फैन के बर्ताव से खुश नहीं हुए नासिर हुसैन

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) उस व्‍यक्ति से खुश नहीं हैं, जो पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket team) का फैन लगा। प्रशंसक ने रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में भारत (India Cricket team) और पाकिस्‍तान के बीच रोमांचक मैच के बाद एक ट्वीट किया।

भारतीय टीम लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी। तब आखिरी ओवर में मोहम्‍मद नवाज ने पहली ही गेंद पर विकेट लिया था। अगली गेंद पर सिंगल आया और फिर कोहली ने दो रन लिए। भारत को आखिरी तीन गेंदों में 13 रन की जरूरत थी और उनके हाथों से बाजी फिसलती हुई नजर आ रही थी।

हालांकि, विराट कोहली ने नवाज की चौथी गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्‍का जमा दिया। उन्‍होंने तब नो बॉल की मांग की और मैदानी अंपायरों ने इस पर सहमति जताते हुए नो बॉल दे दी। भारत को अब तीन गेंदों में जीतने के लिए 6 रन की दरकार थी।

टीम इंडिया ने चार विकेट से मुकाबला जीता, जिसके बाद फैन ने एक कोट शेयर किया और कहा कि हुसैन ने अजब फैसले लेने के लिए अंपायरों पर भड़ास निकाली।

एक फैन ने नासिर हुसैन की फोटो के साथ कैप्‍शन लिखा, 'अंपायरों ने आज भारत के पक्ष में कई अजीब फैसले दिए। शायद हमें चुप रहना पड़े ताकि आईसीसी और बीसीसीआई उदास नहीं हो।'

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान नासिर हुसैन ने बाद में स्‍पष्‍ट किया कि यह उनका बयान नहीं है, यह नकली है। उन्‍होंने यूजर से ट्वीट को जल्‍द से जल्‍द डिलीट करने की मांग भी की।

हुसैन ने फैन को जवाब में लिखा, 'सबसे अच्‍छा रहेगा कि आप इसे डिलीट करें प्‍लीज- यह गलत खबर है और नकली कोट है और निश्चित ही आज के जैसा शानदार क्रिकेट का गेम हकदार नहीं है। धन्‍यवाद।'

Just an average day on Twitter. https://t.co/QWrnmz8jLR

बता दें कि भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल किया और सुपर-12 राउंड में विजयी शुरूआत की। भारतीय टीम अब 27 अक्‍टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment