'बेन स्‍टोक्‍स दबाव में खुद को साबित करते हैं', इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर को मिला दिग्‍गज का सहारा

England v  Ireland - ICC Men
पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि बेन स्‍टोक्‍स फॉर्म में लौटने से केवल एक पारी दूर हैं

इंग्‍लैंड (England Cricket team) के स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes) का मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप (T20 World Cup) में प्रदर्शन दमदार नहीं रहा है। बेन स्‍टोक्‍स ने मौजूदा टूर्नामेंट के दो मैचों में केवल 8 रन बनाए हैं। स्‍टोक्‍स का बल्‍लेबाजी क्रम टीम में तय नहीं है और टी20 वर्ल्‍ड कप में फ्लॉप होने के बाद टीम में उनकी जगह पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं।

हालांकि, स्‍टोक्‍स को इंग्‍लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड का समर्थन प्राप्‍त हैं। कॉलिंगवुड ने कहा कि बेन स्‍टोक्‍स को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो दबाव में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। कॉलिंगवुड के मुताब‍िक बेन स्‍टोक्‍स फॉर्म में लौटने से केवल एक पारी दूर हैं।

बेन स्‍टोक्‍स टेस्‍ट और वनडे क्रिकेट में दुनिया के सर्वश्रेष्‍ठ ऑलराउंडर्स में से एक हैं। हालांकि, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके आंकड़ें ज्‍यादा प्रभावी नहीं हैं। उन्‍होंने 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 20 से कम औसत से 483 रन बनाए हैं। 2022 में स्‍टोक्‍स ने 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 41 रन बनाए हैं।

हालांकि, स्‍टोक्‍स को टीम प्रबंधन और कप्‍तान जोस बटलर का समर्थन प्राप्‍त है। कॉलिंगवुड ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा, 'जी हां बिलकुल। मेरे ख्‍याल से जब आप पर दबाव हो तो आप एक खिलाड़ी को टीम में रखना चाहेंगे तो वो हैं बेन स्‍टोक्‍स। हम सभी जानते हैं कि उनकी क्षमता क्‍या है। वो सिर्फ मैच विजयी पारी नहीं खेलते बल्कि बेहतरीन दबाव वाली स्थिति में मैच विजयी पारी खेलते हैं।'

इंग्‍लैंड के सहायक कोच ने कहा, 'मैं जानता हूं कि जब स्थिति दबाव वाली होती है तो आपको बेन स्‍टोक्‍स जैसे खिलाड़ी की जरूरत होती है। वो न सिर्फ बल्‍ले से बल्कि गेंद और फील्डिंग से भी फर्क पैदा करते हैं। वो आपको याद दिलाते हैं कि ऑलराउंडर हैं। तो ऐसा नहीं कि वो केवल रन बनाते हैं, लेकिन वो हर चीज दे रहे होते हैं। मगर मुझे पूरा विश्‍वास है कि बेन स्‍टोक्‍स फॉर्म में लौटने से केवल एक पारी दूर है। हमारे लिए यह लगभग नॉकआउट च‍रण है। अब हमारे लिए बस जीतने वाले मुकाबले हैं। आपने हमेशा देखा होगा कि बेन स्‍टोक्‍स ऐसी स्थिति में आगे आते हैं।'

Quick Links