पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस में लौटने के लिए जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अफरीदी ने अब तक पूरी मैच फिटनेस हासिल नहीं की है।
दाएं पैर के घुटने में चोट के कारण शाहीन अफरीदी तीन महीने तक मैदान से दूर रहे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि चोट से लौटने के बाद अपनी सर्वश्रेष्ठ में लौटना आसान नहीं है। 22 साल के तेज गेंदबाज को श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में पहले टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद वो एशिया कप में हिस्सा नहीं ले सके और इंग्लैंड में रिहैब से गुजरे।
अफरीदी ने कहा, 'तीन महीने बाद इस तरह की चोट से वापसी करना बिलकुल आसान नहीं था। अल्लाह किसी को ऐसी चोट से नहीं गुजारे, लेकिन जिन लोगों को यह चोट लगी है, वो जानते हैं कि यह कितना मुश्किल है।'
युवा तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'मैं अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा हूं। मेरे ख्याल से मेरी गति पहले की तरह आ रही है। औसत गति 135-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की है। मैं अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं। मैच फिटनेस अलग होती है। जब आप तीन महीने बाद लौटते हैं तो अचानक पूरा प्रयास करना मुश्किल होता है।'
बता दें कि अफरीदी को पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप के पहले दो मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला था। उन्होंने इंग्लैंड में अपने रिहैब के संघर्ष के बारे में कहा, 'मैं इंग्लैंड में अकेला था। मैंने दो-तीन महीने संघर्ष किया। मैं कभी चोट के कारण इतने लंबे समय तक क्रिकेट एक्शन से दूर नहीं रहा। निश्चित ही आपके दोस्त और टीम के साथी आपका समर्थन करते हैं और सराहना करते हैं। मेरा लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप खेलना था और अल्लाह का शुक्र है कि मैं ऐसा कर पा रहा हूं।'
उन्होंने कहा, 'पहले दो महीने मैं ठीक से चल नहीं पा रहा था क्योंकि सूजन बढ़ रही थी। मैं बस जिम जा पाता था। पिछले दो सप्ताह में मैंने इंडोर में गेदबाजी की और इन पिचों पर दौड़ने की तैयारी कर सका। गर्मी खत्म हो चुकी थी तो कोई बाहरी पिच उपलब्ध नहीं थी तो मैं केवल इंडोर में दौड़ लगा पाया।'
बता दें कि पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो गई है। टीम अब 3 नवंबर को सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलेगी।