टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) की तैयारियों के लिए टीम इंडिया (Team India) ब्रिसबेन पहुँच चुकी है। 23 अक्टूबर को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाले पहले हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय टीम दो वार्म-अप मुकाबलों में हिस्सा लेगी। टीम इंडिया के दोनों वार्म-अप मैच ब्रिसबेन में स्थित गाबा के मैदान पर खेले जायेंगे। भारतीय टीम अपना पहला अभ्यास मैच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 17 अक्टूबर को खेलेगी तो दूसरा मुकाबला न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेला जायेगा, जिसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी ब्रिसबेन पहुँच चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी पर्थ से ब्रिसबेन के लिए रवाना हुए। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और अक्षर पटेल हंसते हुए नजर आये, तो हार्दिक पांड्या ने बताया कि वह पर्थ से निकलने वाले हैं। इसके अलावा अन्य खिलाड़ी भी इस वीडियो में दिखे, जिसमें ऋषभ पन्त अपने फैन्स से रूबरू हुए तो सूर्यकुमार यादव होटल की तरफ जाते दिखे। टीम इंडिया के साथ टीम का सपोर्ट स्टाफ भी नजर आया लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की झलक देखने को नहीं मिली। रोहित शर्मा टूर्नामेंट से पहले हुए फोटोशूट और प्रेसवार्ता में उपस्थित होने के लिए मेलबर्न पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने सभी कप्तानों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
भारतीय टीम अभ्यास मैचों के बाद अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 23 अक्टूबर से करेगी, जहाँ उनका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। उसके अलावा टीम इंडिया के ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और राउंड एक से दो टीमें उपलब्ध होंगी। 30 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा तो 2 नवम्बर को बांग्लादेश से अहम मुकाबला खेला जायेगा। इसके अलावा भारतीय टीम 27 अक्टूबर को अपना दूसरा और 6 नवम्बर को अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला खेलेगी।