विराट कोहली (Virat Kohli) ऐसा कोई दिन नहीं होता है जब प्रैक्टिस ना करें। वो हर एक दिन काफी कड़ी मेहनत करते हैं। उनका एक और वीडियो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से आया है जब मैच के बाद वो बल्ला उठाकर नेट्स में प्रैक्टिस करने लगे। खास बात ये थी कि उनके साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी नेट सेशन में हिस्सा लिया।
दरअसल विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पहले दो प्रैक्टिस मैचों में हिस्सा नहीं लिया था। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहले दोनों ही वॉर्म-अप मैच नहीं खेले थे। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने जरूर हिस्सा लिया और इस दौरान 13 गेंद पर 19 रन बनाए। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में नेट्स में काफी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
विराट कोहली और बाबर आजम ने साथ में की प्रैक्टिस
विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के साथ नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। आप भी देखिए ये वीडियो।
आपको बता दें कि विराट कोहली का इससे पहले भी एक वी़डियो वायरल हुआ था जिसमें वो टाइम पूरा होने के बावजूद भी प्रैक्टिस कर रहे थे। नेट सेशन के दौरान विराट कोहली ने इतनी देर तक बल्लेबाजी की कि उनके लिए जो समय निर्धारित था वो उससे आगे निकल गए। इसके बाद कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य ने कहा कि आपका समय खत्म हो गया है। हालांकि कोहली ने कहा कि जब हूडा आ जाएगा तो मैं चला जाऊंगा। मैं उसका ही इंतजार कर रहा हूं। इसका वीडियो भी सामने आया है।
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत के लिए पहला ही मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण है और उससे पहले विराट कोहली खुद को तैयार करने में लगे हुए हैं।