पाकिस्तान के नए बल्लेबाज मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से सबको दीवाना बना लिया। उनकी बल्लेबाजी से भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) भी काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि हारिस ने जिस तरह की बल्लेबाजी की है वो काबिलेतारीफ है। अगर वो इसी तरह से खेलते रहे तो फिर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बैटिंग ऑर्डर में नीचे भी आना पड़ सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के लिए चोटिल फखर जमान की जगह मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल किया गया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि हारिस वर्ल्ड कप के अपने पहले ही मैच में इतनी जबरदस्त पारी खेलेंगे। मोहम्मद हारिस ने पाकिस्तान को वो मोमेंटम दिया जिसकी कई मैचों से टीम को तलाश थी। टीम का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान बाबर आजम से भी शॉट्स नहीं लग रहे थे लेकिन मोहम्मद हारिस ने 11 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 28 रन बनाकर रनों की गति को बढ़ा दिया। उनकी बल्लेबाजी की काफी तारीफ हो रही है।
मोहम्मद हारिस की ये पारी 60 रनों से कम नहीं थी - वीरेंदर सहवाग
वीरेंदर सहवाग उनकी इस बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,
जिस तरह से उन्होंने खेला उनका फ्यूचर काफी शानदार है। ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर उन्होंने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। हारिस ने भले ही 28 रन ही बनाए हों लेकिन वो किसी 60 रन से कम नहीं थे। वो चाहते तो स्लो खेलकर अपने लिए रन बना सकते थे लेकिन जिस तरह से उन्होंने खेला वो काफी शानदार था। अगर वो इसी तरह से खेलते रहे तो शायद मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को बैटिंग में नीचे आना पड़े।