Afghanistan vs Papua New Guinea : अफगानिस्तान ने त्रिनिदाद में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 29वें मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 19.5 ओवर में 95 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान ने इस टार्गेट को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जबरदस्त जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है। कीवी टीम अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो गई है।
अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की अनुभवहीन टीम अफगानी गेंदबाजों के आगे कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा और मात्र 17 रन तक 4 खिलाड़ी आउट हो गए। निचले क्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज किपलिन डोरिगा ने 27 रन बनाकर किसी तरह टीम को 100 के करीब पहुंचाया। हालांकि उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम 95 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुखी ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए।
अफगानिस्तान की जीत ने न्यूजीलैंड को किया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर
टार्गेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को भी सिर्फ 22 रन के स्कोर पर ही 2 बड़े झटके लग गए। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज 7 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद अजमतुल्लाह ओमरजई भी 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद गुलबदिन नईब और मोहम्मद नबी ने पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए अविजित साझेदारी कर अफगानिस्तान को जीत दिला दी।
अफगानिस्तान की तीन मैचों में ये लगातार तीसरी जीत थी और अब उन्होंने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि अफगानिस्तान की इस जीत से केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम अब सुपर-8 की रेस से बाहर हो गई है और उनका टी20 वर्ल्ड कप में सफर यहीं पर समाप्त हो गया है।