Australia vs England: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 17वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया और अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 201/7 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर 165/6 का ही स्कोर बना पाई। ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा (2/28) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को डेविड वॉर्नर ने ट्रैविस हेड के साथ तूफानी शुरुआत दिलाई और इन दोनों ने पहले 5 ओवर में ही 70 रन जड़ दिए। इस साझेदारी को मोईन अली ने तोड़ा और वॉर्नर 16 गेंद में दो चौके और छक्के की मदद से 39 रन बनाकर आउट हो गए। अगले ओवर में हेड भी चलते बने और उनके बल्ले से 18 गेंद में 34 रन आए। कप्तान मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से रन बटोरे, जिससे स्कोर 139 तक पहुंचा। मार्श ने 25 गेंद में 35 रन बनाए। उनकी पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं, मैक्सवेल ने 28 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने 16वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार किया लेकिन 17वें ओवर में 168 के स्कोर पर टिम डेविड का विकेट गंवा दिया, जो 11 रन बनाकर आउट हो हुए। आख़िरी में मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंदों में 30 और मैथ्यू वेड ने 10 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
अच्छी शुरुआत के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की भी शुरुआत बेहतरीन रही। फिल साल्ट और कप्तान जोस बटलर ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत आठवें ओवर में हुआ और साल्ट 23 गेंद में 37 रन बनाकर एडम ज़म्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए। बटलर भी 28 गेंद में 42 रन बनाकर चलते बने। उनका विकेट 10वें ओवर में 92 के स्कोर पर गिरा। विल जैक्स (10) और जॉनी बेयरस्टो (7) सस्ते में पवेलियन लौट गए। वहीं, मोईन अली भी 15 गेंद में 25 रन बनाकर चलते बने।
लियाम लिविंगस्टोन तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे और 12 गेंद में 15 रन बनाकर 19वें ओवर में 152 के स्कोर पर आउट हुए। हैरी ब्रूक 16 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम ज़म्पा और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए।
आपको बता दें कि इस जीत के साथ ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया 2 मैच में 4 अंक लेकर पहले स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, इंग्लैंड 2 मैच के बाद 1 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, जबकि स्कॉटलैंड 2 मैच में 3 अंक लेकर दूसरे और नामीबिया 2 मैच में 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।