Australia vs Bangladesh Super 8 Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 44वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर 28 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 11.2 ओवर में 100/2 था, तभी बारिश आ गई और डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शून्य के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन को मिचेल स्टार्क ने तीसरी ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद लिटन दास और कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। लिटन दास ने 16 रन बनाए, जबकि कप्तान शंटो ने 36 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली।
पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
मिडिल ऑर्डर में तौहीद हृदय ने पारी को संभाला और 28 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। पैट कमिंस ने उन्हें आखिरी ओवर में अपना शिकार बनाया और इसके साथ ही अपना हैट्रिक भी पूरा किया। कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंद और 20वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर अपना हैट्रिक पूरा किया। वो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले मात्र दूसरे गेंदबाज बने। उससे पहले सिर्फ ब्रेट ली ने यह कारनामा किया था। पैट कमिंस की हैट्रिक का ही नतीजा था कि बांग्लादेश की टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। पैट कमिंस ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 6.5 ओवरों में 65 रनों की साझेदारी की और कंगारु टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। ट्रैविस हेड ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए और डेविड वॉर्नर 35 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद रहे।