AUS vs NAM, 24th Match Preview: ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच बुधवार सुबह 6 बजे (भारतीय समयानुसार) से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 24वां मुकाबला शुरू होगा। ग्रुप बी में होने वाले इस मुकाबले पर ग्रुप में शामिल बाकी टीमों की भी नजरें रहेंगी। खासतौर पर इंग्लैंड टीम चाहेगी कि नामीबिया एक बड़ा उलटफेर करें और टूर्नामेंट में उनकी आगे जाने की उम्मीदें जिन्दा रहें लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने पहले दो मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है और नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल कर टीम सुपर-8 में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी, जबकि नामीबिया की निगाहें भी उलटफेर पर रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। इससे पहले दोनों टीमों के बीच केवल एक ही अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला गया है। वर्ल्ड कप 2003 में दोनों टीमों के बीच एकमात्र वनडे मैच खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 302 रन का लक्ष्य नामीबिया दिया और जवाब में नामीबिया टीम महज 45 रन पर सिमट गई थी।
संभावित एकादश
Australia
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
Namibia
गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), निकोलस डेविन, जेजे स्मिट, माइकल वान लिंगन, जान फ्राइलिंक, मलन क्रूगर, डेविड वीजे, जेन ग्रीन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रूबेन ट्रंपलमैन, टैंगेनी लुंगामेनी।
पिच और मौसम की जानकारी
एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जायेगा। इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने का भरपूर मौका मिलता है। पहले मैच में भी ओमान ने स्कॉटलैंड के सामने 151 रन का लक्ष्य रखा जिसे स्कॉटिश टीम ने 14वें में प्राप्त कर लिया था। मौसम की बात करें तो तेज हवा मैदान पर लगातार महसूस की जा सकेगी जबकि बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं लेकिन पूरे मैच में इसका असर नहीं दिखेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समयानुसार मैच का टॉस सुबह 5:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 06:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।