AUS vs OMAN, 10th Match Preview: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला गुरूवार, 6 जून की सुबह बारबाडोस के मैदान केंसिंग्टन ओवल में आयोजित होगा। मुकाबले से पहले ओमान टीम के कप्तान ने हुंकार भरते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेताया है। यह पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलिया और ओमान की टक्कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी फॉर्मेट में हो रही है।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेले गए अभ्यास मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली, तो नामीबिया को बड़ी आसानी के साथ कंगारू टीम ने मात दी थी। दूसरी तरफ ओमान टीम की बात करें तो ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को पटखनी दी थी। अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में ओमान को नामीबिया से एक दिलचस्प मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। नामीबिया ने ओमान को सुपर ओवर में हराया था।
संभावित एकादश
Australia
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
Oman
आकिब इलियास (कप्तान), कश्यप प्रजापति, मोहम्मद नसीम ख़ुशी, जीशान मकसूद, प्रतिक अठावले (विकेटकीपर), अयान खान, खालिद कइल, बिलाल खान, फयाज बट, शकील अहमद, रफीउल्लाह।
पिच और मौसम की जानकारी
ब्रिजटाउन के मैदान पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। खासतौर पर ऑफ़ स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाज ज्यादा परेशानी में रहता है। इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबले कम देखने को मिलते है। पिछले 12 मैचों में यहाँ पहली पारी का औसतन स्कोर 178 रन रहा है। पिछला मुकाबला नामीबिया और ओमान के बीच लो स्कोरिंग मुकाबला खेला गया था। मौसम की बात करें तो बारिश के आसार बन रहे है क्योंकि 2 दिन पहले बारिश हो चुकी है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस सुबह 5:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 6:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।