Babar Azam on Pakistan Net Run Rate : पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कनाडा के खिलाफ मिली जीत के बाद नेट रन रेट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बाबर आजम ने कहा है कि वो इस मुकाबले को 14 ओवरों के अंदर ही जीतना चाहते थे, ताकि अपना नेट रन रेट सुधार सकें। लेकिन पिच इतनी मुश्किल थी कि ऐसा संभव ही नहीं हो पाया।
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 22वें मैच में पाकिस्तान ने कनाडा को 15 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने 20 ओवर में 106/7 का स्कोर बनाया, जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 17.3 ओवर में 107/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (2/13) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान को इस मुकाबले में अपना नेट रन रेट सुधारने के लिए इससे भी बड़ी जीत की जरुरत थी। अभी भी पाकिस्तान का नेट रन रेट यूएसए से खराब है। ऐसे में कहीं ऐसा ना हो कि सिर्फ नेट रन रेट की वजह से पाकिस्तान सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाए।
"पिच की वजह से हम मैच जल्दी नहीं खत्म कर सके"
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि वो इस मैच में नेट रन रेट में सुधार करना चाहते थे लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल थी। बाबर आजम ने कहा,
हमें इस जीत की जरुरत थी। गेंदबाजी में हमने अच्छी शुरुआत की थी। यूएसए के नेट रन रेट से आगे जाने के लिए हमारे दिमाग में था कि 14 ओवरों के अंदर ही इस मैच को जीतना है लेकिन पिच ने हमारा काफी मुश्किल कर दिया।
दरअसल यूएसए का नेट रन रेट इस वक्त पाकिस्तान से ज्यादा है। अगर यूएसए भारत और आयरलैंड के खिलाफ हार जाती है और पाकिस्तान की टीम आयरलैंड को अपने आखिरी लीग मैच में हरा देती है तो फिर दोनों ही टीमों के 4-4 प्वॉइंट हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में जिस भी टीम का नेट रन रेट बेहतर होगा, वो सुपर-8 में चली जाएगी। इस वक्त यूएस का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है।