West Indies vs Papua New Guinea: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे मुकालबे में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हरकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। हालाँकि, मैच हारने के बावजूद पीएनजी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही।
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पीएनजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सेसे बाऊ (50) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 136/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में पीएनजी के गेंदबाजों की ओर से अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली।
उन्होंने विंडीज के बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए और एक मजबूत टीम की तरह खेले। बीच के ओवरों मेजबान टीम थोड़ी मुश्किल में नजर आ रही थी, लेकिन रोस्टन चेस (42*) ने उम्दा पारी खेली, जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने एक ओवर शेष रहते 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया।
पीएनजी ने जिस तरह से मैच में विंडीज को टक्कर दी, उससे फैंस काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। और सोशल मीडिया जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
पापुआ न्यू गिनी के वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर:
(वेस्टइंडीज मैच जीता लेकिन पापुआ न्यू गिनी ने हमारा दिल जीत लिया।)
(यह पापुआ न्यू गिनी भी किसी दिन पाकिस्तान टीम को हरा सकती है।)
(बहुत बढ़िया खेला पापुआ न्यू गिनी।)
(पापुआ न्यू गिनी ने बहुत बढ़िया लड़ाई लड़ी। आपने मेज़बान को कड़ी टक्कर दी।)
(पापुआ न्यू गिनी ने बहुत बढ़िया मुकाबला किया। आपने मेज़बान को कड़ी टक्कर दी। शुभकामनाएं।)
(पापुआ न्यू गिनी ने बहुत बढ़िया खेला, वेस्टइंडीज को लगभग डरा दिया। गेंद के साथ बहुत अनुशासित और मैदान पर उनका ऊर्जा स्तर उल्लेखनीय है। अधिक अनुभव के साथ, वे और बेहतर होते जाएंगे।)
(अमेरिका और पापुआ न्यू गिनी जैसी टीमों को इस बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगा।)
(वेस्टइंडीज के लिए जीत की शुरुआत लेकिन पापुआ न्यू गिनी के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला मैच। उन्होंने आखिरी तक कड़ी टक्कर देकर खुद को मैच में बनाए रखा।)
(बेशक, पापुआ न्यू गिनी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी और अपनी क्षमता दिखाई। यह प्रतियोगिता उन्हें आत्मविश्वास देगी और आगामी मैचों के लिए उन्हें और मजबूत बनाएगी।)
(केकेआर के साथ आईपीएल जीतने के बाद आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज को पापुआ न्यू गिनी से बचाया।)