Fans trolls Pakistan for defeat against USA: टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मैच में पाकिस्तान की भिड़ंत यूएसए से हुई। डलास में खेले गए इस मैच में रोमांच की सारी हदें पार हुईं, क्योंकि यूएसए ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को रौंदते हुए टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बाबर आज़म (44) की पारी की मदद से 159/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में यूएसए ने भी पूरे ओवर खेलने के बाद 3 विकेट खोकर 159 रन बनाए और स्कोर बराबर होने पर सुपर ओवर हुआ। सुपर ओवर में यूएसए ने पहले बल्लेबाजी की और 18 रन बनाए, जवाब में बाबर आज़म की टीम 13 रन ही बना पाई।
टूर्नामेंट के पहले ही मैच में यूएसए जैसी कमजोर टीम से हारने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम जमकर ट्रोल हो रही है। फैंस के मजेदार रिएक्शंस और मीम्स देखने को मिल रहे हैं।
पाकिस्तान की हार पर आए मीम्स और रिएक्शंस
(जब अमेरिकियों को पता चला कि उनके पास एक क्रिकेट टीम है और उसने वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान को हरा दिया है।)
(सच कहूं तो भारतीय पाकिस्तान को हराने के लिए ही पैदा हुए हैं। धन्यवाद मोनांक सिंह, सौरभ नेत्रवलकर।)
(मैंने इस पाकिस्तान क्रिकेट टीम से नाता तोड़ लिया। बल्कि क्रिकेट से तो जीवन भर के लिए नाता तोड़ लिया)
(हमें ना सही लेकिन पाकिस्तान टीम ने आज पड़ोसियों को खूब एंटरटेन करवाया है।)
(यूएसए में क्रिकेट फेमस करने के लिए इतनी स्क्रिप्ट मत बनाओ।)
(पाकिस्तान टीम के लिए यह आखिरी मौका है। प्रबंधन को पद छोड़ देना चाहिए और योग्यता के आधार पर निर्णय लेना चाहिए, अन्यथा पाकिस्तान क्रिकेट खत्म हो जाएगा।)
(पाकिस्तान के लिए पूरी तरह से शर्मनाक। अमेरिका और पाक के बीच शानदार मैच। नितीश कुमार हर जगह अहम भूमिका निभा रहे हैं। अमेरिका पहला वर्ल्ड कप खेल रहा है और इस तरह जीत रहा है।)
(जब हम बैटिंग करते हैं तो पिच बॉलिंग बन जाती है या जब हम बॉलिंग करते हैं तो पिच बैटिंग होती है।)
(किसी ने बड़ी चतुराई से पाकिस्तान को यह विश्वास दिला दिया कि यदि वे अमेरिका से हार गए तो उन्हें 2 बिलियन डॉलर का अनुदान मिलेगा।)
(मुझे तो अब कोई दिलचस्पी ही नहीं रह गई भारत बनाम पाक मैच के लिए।)