SA vs BAN, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 21वां मैच दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जिसमें प्रोटियाज टीम ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 113/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में बांग्लादेशी टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 109/7 का स्कोर बना सकी। बांग्लादेश की इस हार की मुख्य वजह अंपायर का एक फैसला रहा।
दरअसल, 17वें ओवर में अंपायर ने महमूदुल्लाह के खिलाफ एक गलत फैसला सुनाया था। इस ओवर की दूसरी गेंद महमूदुल्लाह के पैड से लेकर लेग स्टंप के साइड से पीछे बाउंड्री लाइन के पार चली गई। वहीं, गेंदबाज ने एलबीडबल्यू की अपील की और अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया। महमूदुल्लाह ने रिव्यु लिया और जिसमें पता चला कि गेंद पिच होने के बाद विकेट से नहीं टकरा रही थी और अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।
हालांकि, इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका को इसका फ़ायदा हो गया, क्योंकि बांग्लादेश को फैसले के बाद गेंद डेड होने के कारण 4 रन नहीं मिले। वहीं, इसके अलावा अंपायर ने तौहीद हृदय को भी गलत एलबीडबल्यू आउट दिया, क्योंकि गेंद आउट साइड पिच हुई थी और अंपायर कॉल की वजह से एक सेट बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पड़ा। खराब अंपायरिंग के लिए सोशल मीडिया पर आईसीसी का मजाक उड़ाया जा रहा है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
SA vs BAN मैच में खराब अंपायरिंग को आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इस अंपायर को मिला।)
(एकमात्र खिलाड़ी जिसने बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए अच्छा खेला।)
(बांग्लादेश के इस फैसले के लिए रो सकते हैं।)
(अंपायर दक्षिण अफ्रीका का समर्थन करते दिख रहे हैं, बार्टमैन की गेंद स्पष्ट रूप से लेग साइड में जा रही थी, फिर भी उन्होंने आउट दे दिया और लेग बाई के रूप में बांग्लादेश को 4 रन से वंचित कर दिया। इतना महत्वपूर्ण मैच और इस पिच पर इतने महत्वपूर्ण रन खराब अंपायरिंग।)
(बांग्लादेश से मैच जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के प्रशंसक।)
(मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इस अंपायर को जाता है, आज अहम भूमिका निभाई।)