Rohit Sharma and Virat Kohli to Leave for T20 World Cup Today : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पहला बैच आज रवाना हो जाएगा। इसमें कई सारे खिलाड़ी होंगे। वहीं भारतीय टीम के दो सबसे बड़े दिग्गज प्लेयर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी आज ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएंगे।
आईपीएल के बाद अब भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है। वर्ल्ड कप के लिए जितने भी प्लेयर भारतीय टीम में सेलेक्ट किए गए हैं, उनमें से एक भी खिलाड़ी की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह नहीं बना पाई है। ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ी सही समय पर वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका जा सकते हैं।
रोहित शर्मा और विराट कोहली आज ही रवाना होंगे
खबरों के मुताबिक टीम इंडिया का पहला बैच आज न्युयॉर्क के लिए रवाना हो जाएगा, जहां पर टीम को 1 जून को अपना अभ्यास मैच भी खेलना है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव समेत कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अलावा शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज भी पहले बैच के साथ रवाना हो सकते हैं।
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे, वो दूसरे बैच में अमेरिका जा सकते हैं। इसकी वजह ये है कि राजस्थान ने 24 मई को ही आईपीएल 2024 में क्वालीफायर मुकाबला खेला है और ऐसे में महज एक दिन बाद ही उनके लिए यूएस जाना संभव नहीं होगा। राजस्थान के तीन प्लेयर यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल 2024 के फाइनल में भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में चुना गया एक भी खिलाड़ी नहीं खेलेगा। टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जितने भी प्लेयर चुने गए हैं, उनमें से एक भी खिलाड़ी की टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई है। केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बनाई है लेकिन इस टीम से किसी भी भारतीय खिलाड़ी का चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं हुआ है। केकेआर के रिंकू सिंह को जरुर रिजर्व प्लेयर्स की कैटेगरी में रखा गया है।