Aakash Chopra on Ravindra Jadeja: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं और ग्रुप 1 में शामिल भारतीय टीम ने जबरदस्त अंदाज में प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में लगभग अपना स्थान पक्का कर लिया है। टॉप 4 में जगह बनाने की दावेदारी को मजबूत करने के लिए भारत ने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 50 रन के बड़े अंतर से हराया और 4 अंक के साथ अपने ग्रुप में पहले स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया। हालांकि, टीम इंडिया की जीत के बावजूद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जो ना तो बल्लेबाजी में असर छोड़ पा रहे हैं और ना ही गेंदबाजी में कुछ खास योगदान दे रहे हैं।
शनिवार को एंटीगा में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम ने हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक और अन्य बल्लेबाजों के योगदान की बदौलत 196/5 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी में कुछ खास लड़ाई नहीं कर पाई और पूरे ओवर खेलकर 146/8 के स्कोर तक ही पहुंच पाई। भारतीय गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन रविंद्र जडेजा को एक भी सफलता हासिल नहीं हुई और उन्होंने अपने 3 ओवर में 24 रन खर्च किए।
आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी में बताई बड़ी कमी
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के बाद, अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए वीडियो में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर अपनी राय देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा:
"बात करते हैं कुलदीप यादव की। वह रोहित शर्मा के पसंदीदा गेंदबाज हैं। वह हमेशा उन्हें अपनी टीम में रखना चाहते हैं। चूंकि गेंद उनके हाथ से थोड़ी तेजी से आने लगी है, इसलिए पिच करने के बाद यह बाएं या दाएं टर्न कर रही है, और वह विकेट ले रहे हैं। वह किफायती रहते हैं और विकेट भी चटकाते हैं। वह ख़राब गेंदें नहीं करते और भारत के ट्रम्प कार्ड हैं।"
चोपड़ा ने आगे जडेजा को लेकर बात की और कहा:
"मैं रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन को लेकर थोड़ा चिंतित हूं। ईमानदारी से कहूं तो हमने इस पूरे टूर्नामेंट में एक बार भी रविंद्र जडेजा का मुख्य अवतार नहीं देखा। वह बहुत तेज और बहुत छोटी लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं, इसलिए वह विकेट लेने में असमर्थ हैं।"
गौरतलब हो कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा से नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं करवाई गई है और जब उन्हें मौका मिला तो वह असर नहीं छोड़ पाए। अभी तक 5 मैचों में जड्डू ने 9 ओवर की गेंदबाजी की और सिर्फ 1 विकेट ले पाए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 61 का है, जबकि इकॉनमी रेट 6.77 का है।