T20 World Cup 2024 IND vs BAN: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने सुपर 8 के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की और सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है। पहले खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 196/5 का स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश टीम पूरे ओवर खेलकर 146/8 का ही स्कोर बना पाई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने 39 रन की शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी को शाकिब अल हसन ने तोड़ा और रोहित शर्मा को आउट कर टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में 50 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने। रोहित ने 11 गेंद में 23 रन की पारी खेली। कोहली ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 32 रन जोड़े लेकिन फिर वह 28 गेंद में 37 रन बनाकर बोल्ड हो गए। सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज खामोश रहा और वह 2 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पंत भी 24 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या ने तूफानी अर्धशतक से भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया
बांग्लादेशी गेंदबाज वापसी के प्रयास में थे लेकिन उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने शिवम दुबे (34) के साथ मिलकर हमला बोला और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। हार्दिक ने 27 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल भी 3 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह भारतीय टीम 197 का टारगेट देने में सफल रही। बांग्लादेश की तरफ से तंज़ीम हसन शाकिब और रिशाद हुसैन ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को पहला झटका पांचवें ओवर में 35 के स्कोर पर लगा और लिटन दास 10 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो गए। तंज़ीद हसन 31 गेंद में 29 रन बनाकर 66 के स्कोर पर पर 10वें ओवर में चलते बने। तौहीद ह्रदय फ्लॉप रहे और सिर्फ 4 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।
वहीं, शाकिब अल हसन 11 रन ही बना पाए। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने कुछ देर मोर्चा संभाला लेकिन वह भी 40 रन बनाकर कैच आउट हो गए। रिशाद हुसैन ने 10 गेंद में 24 रन की तेजतर्रार पारी खेली लेकिन उनका प्रयास काफी नहीं साबित हुआ। महमूदुल्लाह भी 13 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हो गए। इस तरह बांग्लादेश की टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
सुपर 8 के ग्रुप 1 में क्या है टीमों का हाल
सुपर 8 के ग्रुप 1 में भारत ने 2 मैच में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर पहले स्थान पर कब्ज़ा जमा लिया है और सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 1 मैच के बाद 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। वहीं, अफगानिस्तान 1 मैच में हार के साथ तीसरे और बांग्लादेश 2 मैच हारकर अंतिम स्थान पर है।